
पूर्व राजस्व मंत्री चुनाव क्या हारे उनके अपने भी अब पराये हो चले है यही वजह है जो अपने साथ काफिले लिए रहता था आज वो बिल्कुल अकेला हो गया है। जहां विश्व योग दिवस के दिन लोग खुली हवा में योग का आनंद लेते दिखे तो वहीं जयसिंह अग्रवाल बंद कमरे में योगासन करते नज़र आये हो सकता है ये उनकी रोज की प्रैक्टिस हो लेकिन तस्वीरें रोज सामने नहीं आती है अगर वो चाहते तो किसी भी सामूहिक स्थल पर योगासन कर सकते थे लेकिन क्यों नहीं किये ये बात उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है।