राज्यपाल द्वारा जेल शिक्षक नाकतोड़े होंगे सम्मानित
रायपुर केंद्रीय जेल रायपुर के वरिष्ठ जेल शिक्षक व शिक्षा प्रभारी नेतराम नाकतोड़े को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार सम्मान दिया जाएगा। उन्हें यह सम्मान राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ 21 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी। विदित हो कि श्री नाकतोड़े केंद्रीय जेल रायपुर के विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए सजायाफ्ता एवं विचाराधीन कैदियों को शिक्षा के लोक व्यापीकरण में अहम भूमिका निभाते हुए विगत 11 वर्षों से जेल के हजारों कैदियों को प्रारंभिक से उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, संस्कृत से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।