कोरबा, कांग्रेस में जयसिंह अग्रवाल की जितनी फजीहत हुई है उतनी शायद ही कभी हुई होगी। आलम ये रहा कि जिस कोरबा में कांग्रेस मतलब जयसिंह हुआ करता था आज उसी कांग्रेस के कार्यक्रम में जयसिंह को मंच पर बैठने कुर्सी तक नहीं दिया गया है। ये सब तब हुआ जब जयसिंह के राजनैतिक गुरु चरणदास महंत मंच पर खुद बैठे थे और उनकी पत्नी के समर्थन में सभा हो रही थी। लोगो के बीच ये चर्चा खूब रही कि कांग्रेसियों को भी जयसिंह के फुलछाप होने की ख़बर लग गई है। यही वजह है कि अब खुद के इलाके में पूछ परख नहीं हो रही है और महंत भी किनारा करने लगे है। दरसअल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का सभा रामपुर विधानसभा के रजगामार में रखा गया था। मंच पर सचिन पायलट के पहुंचते ही वहां रखी कुर्सियों में बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता कुर्सियों में बैठ गये। लेकिन पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कुर्सी ही नही मिली। काफी देर तक कुर्सी के लिए बड़े नेताओं के द्वारा पूछे नही जाने पर जयसिंह अग्रवाल मंच से ही नीचे उतर गये।
एसईसीएल के कोयलांचल क्षेत्र में रखे इस आम सभा में आज दोपहर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तय समय पर कार्यक्रम में पहुंचे। सभा स्थल पर मंच पर सभी बड़े नेताओं के बैठने की पूरी व्यवस्था बनायी गयी थी। लेकिन मंच पर सचिन पायलट के पहुंचते ही पहली लाइन में सभी बड़े नेताओं से लेकर स्थानीय विधायक कुर्सी पर बैठ गये।
पिछली लाइन की कुर्सी में पार्टी पदाधिकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया। मंच पर चल रहे इस पूरे सीन में एक दृश्य काफी अटपटा दिखा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को फ्रंट लाइन में चेयर ही नही मिल सका। लिहाजा ज्योत्सना महंत जब मंच पर भाषण देने गयी, तब कुछ देर तक तो उस कुर्सी पर पूर्व मंत्री बैठे दिखे। लेकिन जैसे ही ज्योत्सना महंत भाषण देकर वापस लौटी, वैसे ही जयसिंह अग्रवाल को कुर्सी के लिए आगे-पीछे देखना पड़ा। रामपुर विधायक और कुछ एक जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा कुर्सी देने की भी पेशकस की गयी, लेकिन पूर्व मंत्री ने उन्हे सम्मान के साथ बैठे रहने को कहते हुए खुद मंच के एक कोने पर खड़े रहे। वीडियों में देखा जा सकता है कि जयसिंह अग्रवाल जहां खड़े है, ठीक बगल में रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर कुर्सी पर बैठे हुए है।
श्यामलाल कंवर ने भी एक बार बैठने की बात कही, लेकिन जयसिंह अग्रवाल ने उन्हे भी बैठने से मना करते हुए श्यामलाल कंवर को कुर्सी पर बैठे रहने का संकेत दे दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डाॅ.चरणदास महंत ने जयसिंग अग्रवाल के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश देने के बजाये सचिन पायलट से ही चर्चा में मंच पर व्यस्त नजर आये। लिहाजा कुछ देर बाद ही जयसिंह अग्रवाल मंच के पीछे की तरफ से नीचे उतर गये। इसके बाद किसी ने इस बात की जानकारी बड़े नेताओं को दी गयी। जिसके बाद आनन फानन में माइक स्टैंड के पास एक अलग से कुर्सी की व्यवस्था कराकर जयसिंह अग्रवाल को दोबारा मंच पर बुलाकर बैठाया गया। कोरबा में घटित इस पूरे घटनाक्रम का विडियों भी सामने आया है। इस पूरे विडियों को देखने के बाद अब सियासी गलियारे में कई तरह की बाते की जा रही है। कुल मिलाकर देखा जाये तो प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के इस आम सभा में पार्टी के जवाबदार लोगों की लापरवाही खुलकर सामने आयी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024