फाइनल मैच के दोनों दिन धुले तो यह होगा नतीजा
दो दिन में भी यदि मैच पूरा नहीं होता तो जिस टीम के लीग मैचों में सबसे ज्यादा अंक होंगे, उसे विजेता माना जाएगा। यदि मैच फाइनल है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा।
बारिश की मार मौजूदा विश्व कप पर बदस्तूर जारी है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा लीग मैच धुलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला भी इससे प्रभावित हुआ। मंगलवार (9 जुलाई) को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान आई बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। अब यह मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को रिजर्व डे को तय समय के मुताबिक वहीं से शुरू होगा, जहां रोका गया था।
विश्व कप में लीग मैचों में तो नहीं लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अतिरिक्त दिन रखा जाता है। जानते हैं बारिश की बाधा को लेकर आईसीसी के नियम क्या हैं…
रिजर्व डे में मैच दोबारा शुरू नहीं होता बल्कि वहां से शुरू होता है जहां मैच रुका था। यदि निर्धारित दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई हो तो पूरे 50-50 ओवर का मैच ही खेला जाएगा।
दो दिन में भी यदि मैच पूरा नहीं होता तो जिस टीम के लीग मैचों में सबसे ज्यादा अंक होंगे, उसे विजेता माना जाएगा। यदि मैच फाइनल है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा।
दर्शकों को रिजर्व डे लिए अलग से टिकट नहीं लेना पड़ता। बल्कि उन्होंने पहले जो टिकट लिया है, उसे से दोनों दिन मैच देख सकते हैं। यदि कोई दर्शक रिजर्व डे मैच देखने के लिए नहीं आना चाहता तो उसे रिफंड मिलता है।
यदि निर्धारित दिन मैच बारिश, खराब मैदान, खराब मौसम या किसी अन्य कारणों से पूरा नहीं होता तो उसे रिजर्व डे के दिन खेला जाता है। हालांकि अंपायरों की कोशिश होता है कि निर्धारित दिन दोनों टीमें कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा कर लें। वनडे क्रिकेट में परिणाम निकलने के लिए दोनों टीमों का 20 ओवर खेलना जरूरी होता है। यदि ऐसा नहीं होता को मैच रिजर्व डे में चला जाता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024