April 17, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
वन्य प्राणियों के पेयजल व्यवस्था के लिए सासर में टैंकर से पानी भर रहा वन विभागयुवाओं एवं नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कियाकरीगुण्डम मे शांति व्यवस्था बहालपोषण रथ ग्रामीणों को पूरक पोषण आहार लेने जागरूक कर रहाहाथी के हमले में 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत का माहौलछत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत 80 हजार रूपए की राशि स्वीकृतजिला चिकित्सालय भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, टेमर-नवापारा कला मार्ग किया गया जामप्रदेश मे B.Ed से ज्यादा अब D.El.Ed ट्रेंड में,पिछले साल 6720 सीट के लिए लाखों में आवेदन; जानिए इस बार आवेदन की अहम तारीखेंखाद असली है या नकली किसान भाई इस तरह करें पहचानसच्चाई और ईमानदारी पत्रकारिता की आत्मा: दिलीप वासनीकर
छत्तीसगढ़

रायपुर की ईशा पटेल बनीं सफल उद्यमी, पीएम मोदी से साझा की कैफे यात्रा की कहानी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाय) की सफलता की कहानी हर राज्य में देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर की 23 वर्षीय ईशा पटेल इसका बड़ा उदाहरण हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर के चुनिंदा सफल उद्यमियों से संवाद किया। इसी कड़ी में रायपुर की युवा महिला उद्यमी ईशा पटेल भी शामिल हुईं और उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी प्रेरणादायक सफलता यात्रा साझा की।

ईशा पटेल ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने अपने घर में खाना बनाने के शौक से शुरुआत की थी और फिर पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर रायपुर में ‘हाउस आफ पुचका’ नाम से अपना कैफे शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाभ मार्जिन और खाद्य लागत प्रबंधन को लेकर शोध और मेहनत ने उनके व्यवसाय को सफल बनाया।

 

जोखिम लेने से घबराते हैं युवा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ईशा पटेल की कहानी सुनने के बाद युवाओं में जोखिम उठाने की भावना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ईशा ने कम उम्र में ही अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया और अपने समय का बेहतर प्रबंधन कर सफलता पाई। ईशा ने बातचीत के दौरान कहा कि आज भी कई युवा नौकरी को सुरक्षित विकल्प मानते हैं और जोखिम लेने से घबराते हैं। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाने और इनका लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और पीएमईजीपी ऋण जैसी योजनाएं बिना किसी जमानत के लोन उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दे रही हैं।

 

आगे बढ़ने की चाह है तो बाधा नहीं रोक सकती: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा उद्यमियों की भूमिका सबसे अहम है। ईशा पटेल ने रायपुर में अपने दोस्तों और युवाओं के साथ होने वाली चर्चाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की कमी के कारण कई लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कहा कि अगर किसी के अंदर आगे बढ़ने की चाह है तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती। ईशा ने अपने अनुभव के आधार पर सभी युवाओं को रिसर्च करने, प्लानिंग करने और साहसिक निर्णय लेने की सलाह दी।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक देशभर में 52 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं, जिनकी कुल राशि 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इस योजना ने जमीनी स्तर पर लाखों लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया है।

 

स्वादिष्ट बनाती थीं भोजन

ईशा पटेल ने बताया कि उनके हाथों का स्वादिष्ट भोजन करके लोगों ने भी उन्हें सलाह दी कि कैफे खोला जाए। इसके बाद फंडिंग के लिए पता किया तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पता चला, जहां से उन्हें लोन मिला। इसके बाद उन्होंने ‘हाउस आफ पुचका’ नाम से कैफे खोला। उन्होंने लोगों को भी सलाह दी है कि सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं से पैसा लेकर बिजनेस चला सकते हैं और आप जितना चाहें जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि आसमान की कोई सीमा नहीं होती है।

 

सीएम साय ने भी किया पोस्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ईशा पटेल की पीएम मोदी से बातचीत का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और “हाउस आफ पुचका” की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close