ये क्या यहां प्रत्याशी पैसे बांटने में भी वोटरों के साथ कर रहा भेदभाव ! नोट के बदले वोट की हो रही मांग, वहीं भेदभाव से विरोध के उठने लगे सूर…
कोरबा- वैसे तो कोरबा विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है लेकिन ये सीट काफी हाई प्रोफाइल हमेशा से रही है। इस बार चुनाव में कोरबा सीट 19 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन वोटरों को साधने नोटों का सहारा केवल एक ही प्रत्याशी सामने आ रहा है। बाकी के 18 प्रत्याशी आर्थिक रूप से नोटों के मामले में सक्षम नहीं है। ऐसे में इस मामले में एक लौते प्रत्याशी नोटों के मामले में आगे है।
लेकिन अब नोट से वोट की जुगत में जूझे प्रत्याशी को झटका लगना शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो नोट से वोट खरीदने की कोशिश कर रहे प्रत्याशी ने पहले स्लम एरिया में प्रति वोट के हिसाब से 5 सौ रुपए बंटवाए जिन लोगो ने कम राशि लेने से इंकार किया उनको प्रति वोट 1 हजार से लेकर 15 सौ रुपए तक दिया गया है। वहीं संपन्न कॉलोनियों में बताया जा रहा है कि 15 रुपए से लेकर 2 हजार और मिठाई दिया गया है जिन लोगो ने पैसे लेने से इंकार किया है उनके परिवार को सोने-चांदी के जेवरात भेंट किए गए है।
जैसे ही इस भेदभाव की जानकारी लगी है बस्तियों के चौक चौराहे में बातचीत करते लोग नाराज़गी जता रहे है। वहीं एक बार 10 का मुर्गा भी आम वोटरो को नहीं मिल रहा है जबकि खास लोगो को आई फोन का वितरण किया गया है। फिलहाल इस बार का मुकाबला दिलचस्प है वोटर शांत है और मतदान के समय का इंतजार कर रहे है।
राजनीति के जानकर कहते है कि चुनाव में पैसे का जोर काफी कम ही चलता है, कोई भी पैसे का वितरक प्रत्याशी एक तरफा वोट कभी नहीं पाता है अगर ऐसा होता तो विधायिका में कोई गरीब का बेटा कभी नहीं पहुंच सकता था साल 2018 के चुनाव में भी कइयों धन के सेठ चुनाव हारे थे जो इस बात का प्रमाण है कि वोटर कभी भी पैसे से नहीं बिकता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024