September 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आरटीओ चालान भुगतान के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें82 मिनट तक देश भर में दिखा पूर्ण चंद्रग्रहण का नजाराजांजगीर-चांपा में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दो लोग पुलिस हिरासत मेंगौ-सेवा से ही मिलती है सच्ची शांति और ऊर्जा : मुख्यमंत्री विष्णु देव सायराष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रममहिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े संबलपुर में करमा तिहार उत्सव में शामिल हुईंछाल और जूटमिल पुलिस ने शिक्षकों, छात्रों और समाजसेवियों को किया सम्मानितआंखों की रोशनी के बिना बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर रहीं हेडमास्टरसरसिंवा-सरायपाली मुख्य मार्ग बदहाल, गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरामंत्री केदार कश्यप पर मारपीट का आरोप, विपक्ष ने की बर्खास्तगी की मांग
व्यापार

इस आईपीओ के लिए टूट पड़े निवेशक, 83 गुना सब्‍सक्राइब, अच्छी होगी कमाई?

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ की हर दिन एंट्री हो रही है. इसी बीच, एक और कंपनी के शेयर लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. आज इस कंपनी के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का आखिरी दिन था. आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला. शाम 5 बजे तक Azad Engineering IPO को लगभग 83 गुना कुल सब्‍सक्राइब किया गया था.

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इस IPO को 24.40 गुना तक सब्‍सकाइब कर चुके थे. QIB ने करीब 180 गुना और एनआईआई ने 90 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया था. आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ 20 दिसंबर को खुला था और 22 दिसंबर 2023 को सदस्‍यता के लिए बंद हो गया. मंगलवार, 26 दिसंबर को इस आईपीओ के शेयरों को अलॉटलमेंट हो सकता है. Azad Engineering IPO बीएसई और एनएसई पर 28 दिसंबर को लिस्‍ट होगा.

इस IPO का प्राइस बैंड
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपये से 524 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 28 शेयरों का कलेक्‍शन हैं. ऐसे में आईपीओ खरीदने के लिए कम से कम 14,672 हजार रुपये की आवश्‍यकता होगी. NII को कम से कम 14 लॉट खरीदना होगा.

ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये आईपीओ

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) शेयर बाजार में लिस्‍ट होने से पहले ही ग्रे मार्के में अच्‍छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. यह 375 रुपये प्रति शेयर ज्‍यादा पर कारोबार कर रहा है, जिस हिसाब से इसके 899 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने का अनुमान है. आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ 71.56 फीसदी प्रीमियम के साथ स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने का अनुमान है.

क्‍या करती है कंपनी?

आजाद इंजीनियरिंग 1983 में बनी एयरोस्पेस घटकों और टर्बाइनों का निर्माता है. कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और तेल एंड गैस उद्योगों में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है. कंपनी के भारत के हैदराबाद, तेलंगाना में चार मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट हैं. कंपनी के ग्राहक आधार में अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close