मोदी की गारंटी से प्रभावित अधिक संख्या में युवाओं और महिलाओं को उद्योग मंत्री ने कराया भाजपा प्रवेश
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240315-WA0003-1024x681.jpg)
0 निगम के प्रगतिनगर वार्ड के लोगों ने थामा भाजपा का दामन
कोरबा। पीएम मोदी की गारंटी से प्रभावित अधिक संख्या में युवाओं और महिलाओं को उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।
निगम क्षेत्र के प्रगतिनगर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर वार्ड के अधिक संख्या में स्थानीय लोग भाजपा में प्रवेश किए। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की गारंटी के नाम से पार्टी ने जो भी जनघोषणा किया था, आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार हर गारंटी को पूरा कर रही है। सरकार को अभी बने 3 महीने ही हुए हैं, और अब तक सभी बड़ी घोषणा पूरी हो चुकी है। महतारियो को प्रति माह 1 हज़ार देने का वादा, 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य, 18 लाख पीएम आवास का लाभ आमजन मानस को मिलने लगा है। जबकि कांग्रेस बीते 5 साल तक सिर्फ छलावा ही करती रही। हर वर्ग को सिर्फ ठगने और घोटाला करने में लगी रही। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लोगों को अब पीएम मोदी की योजना का लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही सीएम श्री विष्णुदेव साय जी की योजना का भी लाभ मिलेगा। कोई भी वर्ग अब योजनाओ से वंचित नहीं रहेगा। मंत्री श्री देवांगन ने सभी से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे को अधिक मतों से जीतने की अपिल भी की।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, भाजपा के दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, पूर्व पार्षद संजय कुर्मवंशी भी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रवेश करने वालों में सतीश मेहर, राजेश मेहर, सविता साहू, धनेश साहू, लक्ष्मीन बोदरा, रुखमनी विश्वकर्मा, मनीली शर्मा, भूषण लहरी, विजय मेहर, महेंद्र बरेठ, मोंगरा साहू, शीतला साहू सहित अन्य शामिल हुए।