December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री से वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकातराजधानी के जैन मंदिर में 10 लाख के आभूषण की चोरीपैरावंट में लगी आग ,7 साल का मासूम की मौतपुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामला : 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 आरोपी गिरफ्तारमहिला डिजिटल अरेस्ट से बचीIED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामदखेल-खेल में बच्चे सीख रहे गणित की जटिल आकृति, सिद्धांत और प्रमेयदिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक कांग्रेस केवल धक्कामुक्की और धमकीबाजी कर रही है:किरण देवप्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कुवैत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरासुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर सेना द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाया गया
छत्तीसगढ़

PAK PM इमरान पर भड़के भारतीय मुस्लिम, जनाजा निकालकर जूतों से पीटा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला रहा है। हालांकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है फिर भी पाकिस्तान की नापाक नजर इस पर टिकी हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के इस कदम से इस कदर बौखलाए हुए हैं कि कभी तो भारत के खिलाफ जंग की धमकी दे रहे हैं तो कभी मजहबी चाल चलकर हिन्दुस्तान के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
इमरान खान की इस नापाक करतूत को लेकर पूरे देश के मुसलमानों में गुस्सा है। हिन्दुस्तान के मुसलमान अपने वतन के वफादार हैं और वतनपरस्ती की राह पर जान भी देने को तैयार हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच इमरान खान के प्रति गुस्सा और आक्रोश नजर आया। हिन्दुस्तानी मुस्लमानों को भरकाने से नाराज मुस्लिमों ने इमरान खान का जनाजा निकाला और उसके नाम पर मुर्दाबाद के नारे लगाए।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक डॉ सलीम राज के नेतृत्व में बुधवार को शहर में इमरान खान का जनाजा निकाला गया। ‘इमरान खान मुर्दाबाद’ के नारों से गूंजता हुआ यह जुलूस जयस्तंभ चौक पहुंचा जहां एक आम सभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर कोसा।
इसके साथ ही पाकिस्तान को यह चेतावनी दी गई है कि ‘370 तो झांकी है, पीओके को वापस हासिल करना अभी बाकी है।’ डॉ सलीम राज ने इस मौके पर कहा कि हिन्दुस्तान के मुसलमान अपने वतन से बेइंतहां प्यार करते हैं और उन्हें पाकिस्तान की रहनुमाई की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान हमारे देश की ओर झांकना बंद करे और अपनी कौम की भलाई के लिए काम करे। अगर हमारी ओर गलत निगाह उठाई तो पाकिस्तान अपनी तबाही का जिम्मेदार खुद होगा।
इस प्रदर्शन के मौके पर युनुस कुरैशी, रिहाना खान, हामिद मंसुरी, निजाम शेख, सय्यद रजा, अशरफ मेमन, गुलाम गौस खान, शब्बीर, अब्दुल समद, अब्दुल हाफिज, फरहत खान, हामिद, अकरम, याकूब गनी, इमाम खान, तफज्जुल हुसैन, शादिक अली, शकील खान, रिजवान सहित बड़ी तादात में शहर के मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close