लंच तक भारत का स्कोर 468/7, जड़ेजा ने ठोका शतक
नई दिल्ली, 5 मार्च । दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. अश्विन और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ी भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश में हैं. इसी बीच जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत के 431 रन भी पूरे हो गए हैं. इस समय जडेजा 85 और अश्विन 44 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 70 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है. स्कोरकार्ड
पहले दिन भारत ने बनाए थे 6 विकेट पर 357 रन
इससे पहले पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 6 विकेट पर 357 रन बना लिए थे. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा 45 जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका की तरफ से लसिथ एंबुलदेनिया ने दो विकेट चटकाए थे. पहले दिन पंत की बल्लेबाजी बेहतरीन रही, भले ही शतक से वो चूक गए लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे. दूसरे दिन भारतीय टीम 450 के स्कोर से आगे का स्कोर खड़ा करना चाहेगी, इसके लिए जडेजा को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी. (ndtv.com)
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024