November 24, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
अजजा समाज सांस्कृतिक धरोहर व परंपराओं का संवाहक : विष्णु देव सायपोस्टमास्टर से मांगी रिश्वत, डाक विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तारमहतारी वंदन की राशि से दानसरा की महिलाएं बनवा रहीं श्रीराम मंदिरटीएल में कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम ने बघेरा में की कार्रवाही76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन में शामिल हुए CM विष्णुदेव सायबेमेतरा में नि : शुल्क कोचिंग का शुभारंभ, श्री राम एकेडमी से रचेगा इतिहास : उप मुख्य मंत्री सावआवासीय योजनाओं में 50% और व्यावसायिक योजनाओं में 30% की विशेष छूटसुकमा में IED ब्लास्ट, डीआरजी जवान घायलखाद्य मंत्री ने झाझाडीह से नवागढ़ तक सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभपढाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देवें शिक्षक: कलेक्टर
छत्तीसगढ़

नीति आयोग के तहत ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ कार्यक्रम का इंडोर स्टेडियम शुभारंभ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

विधायक ने लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए दिलाई शपथ

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक ‘‘संपूर्णता अभियान‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ आज इंडोर स्टेडियम में स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक चैतराम अटामी के द्वारा सभी को नीति आयोग के द्वारा जारी शपथ दिलाई गई। 

नीति आयोग के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि नीति आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आज यहां शिविर का आयोजन किया गया। नीति आयोग के द्वारा हमारे जिले को 7 प्रमुख विकास सूचकांक दिये गये है जिनमें गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की प्राप्ति, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड प्रदाय तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होना शामिल है। इन सब लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए जिले में संतोषजनक तरीके से कार्य संपादित हो रहा है। 

देश के प्रधानमंत्री के मंशानुरूप जनकल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध है जैसा कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी, तथा मितानिन बहनों ने धरातलीय स्तर पर अपने कार्य बहुत लगन से करके हजारों महिलाओं को लाभान्वित किया है। इन सूचकांक के लक्ष्य के अनुरूप काम लगभग जिले में 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शेष लक्ष्यों के पूर्ति के प्रयास प्रगति पर है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, स्वॉयल हेल्थ कार्ड, गर्भवती पोषण आहार, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। साथ ही शालेय छात्र-छात्राओं के लिए यहां चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं। कार्यक्रम के अंत में विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई। 

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी, जिला पंचायत सदस्य पायके मरकाम, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रजंन, सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close