August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयनकोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्यायजीवन दायिनी साथी फाउंडेशन” छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सरोकार और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल कीमुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवाना
छत्तीसगढ़

संकरी में ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में पांच गांव के ग्रामीण एकजृट

बदबू से परेशान हजारों लोगों ने थाने में अफसरों पर प्रकरण दर्ज करने दिया आवेदन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। ग्राम संकरी में ट्रेचिंग ग्राउंड बनाकर कचरा डंप करने के विरोध में पांच गांव के ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पिछले दिनों नगर निगम रायुपर द्वारा पर्यावरण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन कर रायपुर शहर का 450 मीट्रीक टन गीला तथा सूखा कचरा ग्राम सकरी में डंप किया जा रहा है। जिसके पास में घनी रहवासी कोलोनी, संस्कार सिटी, हाउंसङ्क्षग बोर्ड कालोनी धनसूली, हाउंसिंग बोर्ड पिरदा के साथ-साथ ग्राम सकरी, धनसूली, तुलसी, बाराडेरा और पिरदा के हजारों लोग बदबू से प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामवासी सकरी सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा के नेतृत्व में मोर्चा खाला है। उनकी पांच सुत्रीय मोगों को लेकर कचरा डंप करने का विरोध किया है।
नगर निगम और प्रशासन ग्राम सभा के और आसपास कीजनता के विरोध के बावजूद पूरे शहर का कचरा हमारे घर के पास लाकर अवैध तरीके से उंप कर रहा है। निगम प्रशासन जनता को बार-बार झॅठ बोलकर गुमराह करता रहा है।निगम प्रशासन के जहां सबसे पहले यहां पर वृक्षारोपण करने और बाद में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट नगाने की बात किया था7 अब तक यहां न तो पौधा रोपण हुआ और न ही कोई कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगा। अब शहर का 450 मीट्रीक टन कचरा रोज डलवा रहे हैं। इसकी वजह से आसपास के रहवासी बदबू से परेशान है। रहवासियों ने कहा है कि हम इसका विरोध करते हैं7 वहां के निवासियों ने निगम अधिकारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतू थाना विधानसभा में आवेदन दिया है।
रहवासियों की प्रमुख मांग
कचरा डंपिंग का काम बंद कर इसे तत्काल हटाया जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी की नियमत: अनुमति निगम के पास नहीं है, जो ली जाए। ग्रामसभा की अनुमति ली जाए। निगम आयुक्त, अभियंता, सचिव नगरीय प्रशासन विभाग, मेंबर सचिव पर्यावरण बोर्ड सभी 24 घटे के अंदर संसकार सिटी में सपरिवार या मित्रों के साथ आकर व्यतीत करें। अधिकारियों को लगता है कि वे यहां पर रह सकते हैं तो कचरा उंप करें।

Related Articles

Check Also
Close