November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
छत्तीसगढ़ के विकास में वेदांता के प्रमुख सीएसआर योगदानों को उजागर करते हुए, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वित्त वर्ष 2024 की सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट जारी कीहर तरह से जंगल को बचा रही है बिरहोर जनजाति : जागेश्वर यादवश्रमिक सम्मेलन: 304 हितग्राहियों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानशिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा : अंतर सिंह आर्य10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाभटगांव के साहिल ने 12वीं बार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशनराजधानी में मिली लाश, युवक की नहीं हुई पहचान10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाकोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: विशाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गयाअब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी
छत्तीसगढ़

बकाया बिजली बिल हाफ करने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को लगाते थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जांजगीर : चांपा पुलिस ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से बकाया बिजली बिल हाफ करने और नया मीटर लगाने के नाम से रुपये की ठगी करते थे.
आरोपियो ने करीब आधा दर्जन ग्रामीणों से करीब 17 हजार रुपये की ठगी कर चुके थे. ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने 3 जनवरी को थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही थी, इसी बीच मुखबिरों से सूचना मिली कि सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगिया का रहने वाला सुदर्शन राठौर मामले में शामिल हो सकता है.
सूचना पर पुलिस ने सुदर्शन राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें सुदर्शन राठौर ने ठगी करने स्वीकार कर लिया. वहीं मामले में अपने एक अन्य साथी राम मनोज पटेल की भी संलिप्ता बताई. सुदर्शन राठौर के निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राम मनोज पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है,,पुलिस ने दोनों आरोपियो के पास से विधुत विभाग की फर्जी सील ओर फर्जी राशिद भी जप्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी सुदर्शन राठौर और राम मनोज पटेल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close