July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पणलखमा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चौथा पूरक चालान पेश कियाखूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री सायचोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 जवान घायल, 4 आरोपी गिरफ्तारकोरबा में बंशीलाल महतो की जयंती पर सेवाभाव का सैलाब! कहीं वृक्षारोपण, कहीं फल वितरण — हर मोहल्ले-गांव में गूंजा डॉ. महतो का नामसंविदा पद पर भर्ती आवेदन 7 जुलाई तकछत्तीसगढ़ के पुरखा से युवा पीढ़ी ले सीख, छत्तीसगढ़ी साहित्य को मिलेगा मान : सावराज्यपाल ने मुख्य सचिव जैन को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएंकुल्हाड़ी से एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

लाज में युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़ । शहर के शांति लाज के कमरा नंबर 211 में बदबू आने पर लाज के स्टाफ ने कमरे के अंदर झांककर देखा तो पंखे पर लटके युवक का शव मिला। शव तीन दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुका था।

कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।शहर के शांति लाज के कमरा नंबर 211 में दिल्ली निवासी बिसंबर सिंह(35)की पंखे पर फंदे पर झूलती लाश मिली है।

होटल संचालक अंकेश मोदी ने बताया कि सितंबर 28 सितंबर से होटल में रूका हुआ था कल रात को उसके कमरे से खून निकला और बदबू आई तब हमे इस घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस में दी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार वह दिल्ली का रहने वाला है। उसने होटल में कमरा बुक कराने के दौरान अपने को सेल्समेन के कार्य करने की जानकारी दी थी।
होटल स्टाफ द्वारा उसे आखिरी बार 30 सितंबर को देखा गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि शांति लाज के संचालक अंकेश मोदी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है कि उनके लाज के कमरा नंबर 211 में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। मृतक के स्वजनों के आने के बाद पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टमत उपरांत सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close