पाली क्षेत्र में अवैध जुआ और शराब का कारोबार, पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल
पाली/कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में अवैध जुआ और शराब का कारोबार चलने को सूचना मिल रही है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ये कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि पोड़ी ग्राम के सलीहाभाठ जंगल में हर दिन लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
जुए के फड़ का संचालन: हर दिन 20-30 लाख के दांव
- बाहरी जुआरियों की आमद: बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों से पेशेवर जुआरी यहां आते हैं।
- भव्य सुविधाएं: फड़ पर शराब, कबाब और अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया जाता है।
- भारी दांव: रोजाना 20 से 30 लाख रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की संदिग्ध भूमिका
पाली पुलिस पर इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लग रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक, थाना के एक सहायक उप निरीक्षक जुए के इस फड़ को संचालित करने में मदद कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस के प्रमुख अधिकारी भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। पुलिस की निष्क्रियता से जुआरियों के हौसले बुलंद हैं।
जिला प्रशासन से अपील
पाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है: जुए और शराब के फड़ पर छापेमारी कर इन्हें बंद किया जाए। निष्क्रिय अधिकारियों की जांच कर उन्हें दंडित किया जाए। साथ ही युवाओं को इस अवैध खेल से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।