कोरबा: नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की गुप्त साजिश का पर्दाफाश हो चुका है! वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ है कि भाजपा और कांग्रेस ने अंदरखाने डील कर ली है – भाजपा को पार्षद पद और कांग्रेस को महापौर पद!
“अगर हिम्मत है तो साबित करो – ऑडियो में तुम्हारी आवाज़ नहीं है!”
ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क अजय विश्वकर्मा को खुली चुनौती देता है –
- अगर हिम्मत है तो गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाओ कि यह आवाज़ तुम्हारी नहीं है!
- अगर सच्चाई पर इतना भरोसा है तो पुलिस समेत किसी भी एजेंसी से ऑडियो की जांच कराओ!
- हमारे पास पूरी बातचीत आपके कॉल डिटेल्स के साथ सुरक्षित है! अजय विश्वकर्मा ने अपने मोबाइल नंबर 7000326343 से हमारे सूत्र को फ़ोन लगाया था फिर अपने ही मोबाइल से कांग्रेसी राजू जायसवाल से बात कराई है।
- किसी को संदेह है तो ग्राम यात्रा न्यूज़ दफ्तर आकर इसकी तस्दीक कर सकता है!
ग्राम यात्रा यूं ही कोई खबर नहीं लगाता, जब तक उसमें सच्चाई न हो!
“जनता को बेवकूफ बनाना बंद करो, झूठ बोलने में माहिर अजय!”
अजय विश्वकर्मा चुनाव से पहले जनता के सामने धर्म का नकाब पहनकर आया, लेकिन जब हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की उसकी चाल नाकाम हो गई, तो उसने कांग्रेस से गुप्त समझौता कर लिया!
अब जनता को बरगलाने के लिए कह रहा है कि वायरल ऑडियो फर्जी है! “अगर इतना ही सच्चे हो तो जांच क्यों नहीं कराते?”
क्योंकि तुम्हारी पोल खुल जाएगी!
भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा का वो सच जो जानना जरूरी है।
बाहरी प्रत्याशी: क्यों नहीं बताते कि आप वार्ड 32 के स्थायी रहवासी हैं? इस बाबत आपने शपथ पत्र में लिखकर अपने मकान पोड़ीबहार में होने और स्थायी मकान की जानकारी दी है।
विवादित जाति प्रमाणपत्र धारक: आप कभी अपने भाषण में क्यों नहीं बताते कि टिकट मिलने से पहले तक आपके पास ओबीसी जाति प्रमाणपत्र नहीं था? आपने 24 जनवरी को बिना आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए अस्थायी जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दे दिया। 26 जनवरी, रविवार (अवकाश दिवस) जिस दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस था जिस दिन वैसे भी राष्ट्रीय अवकाश होता है, उस दिन प्रदेश में केवल आपकी अस्थायी जाति प्रमाणपत्र जारी हो गई! आपने किसको कैसे उपकृत किया, जरा वो भी बताइएगा!
झूठ की दुकान: आपने जो पत्र हर घर भेजवाया है, उसमें झूठ क्यों लिख दिया और आज भी दोहरा रहे हैं कि आप 4 साल से रविशंकर नगर की प्रतिष्ठित सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति में उपाध्यक्ष हैं? 4 साल पुराना आपके उपाध्यक्ष होने का एक प्रमाण दिखाइए! समिति हर साल अपने प्रोग्राम सहित अपने पदाधिकारियों की सूची जारी करता है जनता को जानना है तो समिति के किसी भी पुराने पदाधिकारी से इसकी तस्दीक कर सकता है।
भ्रष्टाचारियों का साथ: जिस भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ भाजपा सरकार के दौरान ही जांच में यह साबित हुआ है कि उसने रविशंकर नगर की सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया, वो आपका हमकदम हमराही बना हुआ है। यहां की सफाई व्यवस्था 5 माह से ही सुधरी है इससे पहले यहां राजू जायसवाल का ठेका था और वार्ड सफाई के पैसे में कैसा घोटाला हुआ उसकी प्रमाणित शासन की जांच रिपोर्ट आप हमसे ले लीजिए या कॉलोनी के लोगो से पूछ लीजिए कि कैसे राजू जायसवाल ने सफाई के नाम पर वार्ड की स्थिति ख़राब कर रखी थी।
भू-माफिया से दोस्ती: समझौते के बाद आपके हालिया मित्र बने राजन बर्नवाल जो सम्भवतः आपके फाइनेंसर भी है, के खिलाफ भाजपा सरकार में ही कई सरकारी जमीन हड़पने के मामले दर्ज हैं। वो धर्म के नाम से लोगो को बरगला रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने उनके पास समय नहीं है। पूर्व में हुई उनकी पराजय का मलाल अब उनके भड़ास से निकल रहा है जिसको जनता बखूबी समझती है। इन दिनों इनका हिंदुत्व प्रेम जाग गया है और कांग्रेस प्रेम खत्म ! सच तो ये है कि ये भू-माफिया अपने घर से 200 मीटर के नज़दीक सिद्ध हनुमान मंदिर नहीं जाते है औऱ अभी लोगो को धर्म के नाम पर बरगला रहे है। सभी देवी देवता हम सबके आराध्य है लेकिन राजनीति से देवों को दूर रखना उनके संस्कार में नहीं है। पिछले बार मिली हार से वार्ड विकास में अवरोध करने वाले राजन बर्नवाल अब आपके मित्रों की सूची में खासे आगे है जबकि कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ अपनी किस्मत आजमा चुके श्री बर्नवाल जी कभी भी कांग्रेस प्रत्याशी छोटू चंद्रा के साथ इन 20 दिनों में प्रचार करते नज़र नहीं आये।
“अजय विश्वकर्मा: भ्रष्टाचार और झूठ की जीती-जागती मिसाल!”
- भाजपा में घुसपैठ कर कांग्रेस के लिए काम करने वाला एजेंट!
- भ्रष्टाचारियों से घिरा हुआ व्यक्ति!
- वार्ड 26 के विकास को रोकने की साजिश!
“ग्राम यात्रा न्यूज़ हमेशा सच के साथ!”
ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क कोरबा की जनता से अपील करता है –
- झूठे नेताओं को पहचानो!
- भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाओ!
- गुप्त गठबंधन करने वाले गद्दारों को वोट से हराओ!
अगर किसी को अब भी संदेह है तो ग्राम यात्रा न्यूज़ दफ्तर आकर खुद सच्चाई की तस्दीक कर सकता है! हमारी एक-एक लाइन सच्चाई का दस्तावेज है।