HNLU स्टूडेंट्स पर जानलेवा हमला, कॉलेज में डीजे पार्टी के दौरान हुआ बवाल
रायपुर । हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। मारपीट रॉड स्टेप्नी जैक से हुई। ये सबकुछ कॉलेज कैंपस के गेट पर होता रहा। देरतक कुछ युवक स्टूडेंट्स को पीटते रहे। यूनिवर्सिटी सूत्रों की मानें तो कॉलेज के गार्ड, बाकि के बच्चे और कॉलेज प्रबंधन ने बीच बचाव की मुकम्मल कोशिश या इंतजाम किए होते तो घायल बच्चों को टांके लगाने की नौबत नहीं आती।
दरअसल यूनिवर्सिटी में बीती रात डीजे पार्टी का आयोजन किया गया था। इसे बतौर आयोजक यूनिवर्सिटी के ही स्टूडेंट्स स्नेहल शुक्ला और एकांश जैन आयोजित करवा रहे थे। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि इस दौरान आयोजकों ने पुलिस या बाउंसर्स का इंतेजाम नहीं किया था। लिहाजा बाहर के कुछ लोग यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश करने लगे। इन्हें रोकने की वजह से ही विवाद उपजा। मेहुल गर्ग, अभिषेक उइके, अशोक चौधरी नाम के स्टूडेंट्स इस पूरे बवाल में बुरी तरह से घायल हुए हैं। स्टूडेंट्स को टांके लगे हैं।
मामला अब थाने पहुंच चुका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024