September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Uncategorized

अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी, बस्तर और सरगुजा संभाग में होगी नियुक्ति

शिक्षा में आउटसोर्सिंग बंद, शैक्षणिक योग्यता द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि और बीएड अनिवार्य है

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। पूर्व की बीजेपी सरकार की ही तर्ज पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक 2516 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जुलाई तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश दिए हैं। कुल 2 हजार 516 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी, जिसमें से 1 हजार 885 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति बस्तर और सरगुजा संभाग में होगी। बाकि के बचे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अन्य संभागों में की जाएगी। बस्तर और सरगुजा संभाग के 11 जिलों के लिए अंग्रेजी के 350, गणित के 504, भौतिक के 308, रसायन के 203, जीव विज्ञान के 297 के साथ ही अन्य विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षा में आउट सोर्सिंग बंद करने का फैसला किया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विद्या मितान व्यवस्था को खत्म करने का वादा किया था। अब बस्तर और सरगुजा में 1885 और माडा पाकेट क्षेत्र में नियमित भर्ती होने तक 631 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने बताया कि रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था 30 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी। शिक्षकों को 18 हजार स्र्पये वेतन दिया जाएगा। खास बात यह है कि पहले से विद्या मितान के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को अतिथि शिक्षक के पद पर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
भाजपा सरकार ने बस्तर और सरगुजा में अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के शिक्षक नहीं मिलने का हवाला देकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की गई थी। इस दौरान यह आरोप लग रहे थे कि विद्या मितान को कम भुगतान किया जा रहा है। अब सरकार शाला प्रबंधन समिति के माध्मय से अतिथि शिक्षकों को भुगतान करेगी। अतिथि शिक्षकों की भर्ती अस्थाई व्यवस्था के तहत की जा रही है।
ऐसे में इनको कोई नियुक्ति या पदस्थापना आदेश नहीं दिया जाएगा। बेहतर परफार्मेंस नहीं देने वाले अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को खत्म करने का अधिकार शाला प्रबंधन और विकास समिति के पास रहेगा। रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी निकालेंगे।
जिले के उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता
अतिथि शिक्षक की भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। संभाग स्तर पर शिक्षक नहीं मिलने पर अन्य संभाग से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षक विहीन हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन व्याख्याता के पद के विस्द्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो पद पर एक अतिथि शिक्षक की भर्ती होगी। शैक्षणिक योग्यता द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि और बीएड अनिवार्य है।

Related Articles

Check Also
Close