तेज रफ्तार ट्रक का कहर कांवरियों को रौंदा, दो की मौत एक घायल,एक गंभीर
धरसींवा। रावांभाठा रायपुर सिमगा रोड स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे कांवर यात्रा के जत्थे को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को आखरी सोमवार होने के कारण रविवार रात को रावांभाठा रायपुर से सिमगा रोड स्थित सोमनाथ मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था निकला था।
तभी यात्रा में जा रहे कांवरियों को धरसींवा के पास रात्रि में करीब एक दो बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक रौदते हुए निकल गया। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों का नाम मुकेश साहू उम्र 17 साल और जीत वर्मा उम्र 22 साल है। वहीं 58 वर्षीय लोकनाथ घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024