हाजी अमीन शेखानी निर्विरोध चुने गए कोरबा मेमन जमात के अध्यक्ष
कोरबा! रविवार को कोरबा मेमन जमात ने समाज की सालाना बैठक बुलाई जिसमे कोरबा एवं आस पास उपनगरीय क्षेत्र के मेमन जमात से जुड़े सभी लोग एकत्रित हुए समाज की उक्त बैठक में मेमन जमात के पूर्व अध्यक्ष फारूक मेमन ने अपना सालाना हिसाब किताब पेश किया एवं अपना शानदार कार्यकाल पूर्ण किया साथ ही मेमन जमात ने सर्व सम्मति से मेमन जमात के नए अध्यक्ष के रूप में कोरबा के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी 2dudes के संचालक हाजी अमीन शेखानी को निर्विरोध मेमन जमात का नया अध्यक्ष चुना जिससे की कोरबा के मेमन समाज में हर्ष व्याप्त है
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024