ग्रा.पं ढेलवाडीह में हो खेलो इंडिया योजना की पहल, प्रत्येक व्यक्ति विकास/उत्थान हेतु उचित व अति आवयश्क – मुकेश सिंह उसरवर्षा

ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के उप सरपंच मुकेश उसरवर्षा के नेतृत्व मे खेल स्टेडियम की मांग को लेकर ग्रामीणों संग सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत जी से मुलाक़ात कर पत्र सौंपा एवं बताया की क्षेत्र मे खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन, खेल स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों का उचित अभ्यास नहीं हो पाता एवं उचित मार्गदर्शन से वंचित रह रह जाते हैं, अनेक मूलभूत सुविद्याएँ जो एक खिलाड़ी व प्रत्येक जन के स्वास्थ्य जीवन की प्राथमिकताओं के लिए आवश्यक है, उसका प्रबंध नहीं हो पाता . जिसे लेकर आज सांसद महोदया के संज्ञान मे लाया गया एवं खेलो इण्डिया योजना की पहल के तर्ज़ पर क्षेत्र मे एक स्टेडियम की अतिअवश्यकता से अवगत कराया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढेलवाडीह से पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, श्री जोशी बेबी व अंशुल विश्वकर्मा उपस्थित रहें ।