तिलसिवां के रामनाथ का पीएम आवास देख खुश हुए राज्यपाल

सूरजपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज एक दिवसीय सूरजपुर जिले के दौरे पर थे। जिसमें उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास ग्रामीण का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजपुर जनपद में स्थित तिलसिवां ग्राम पंचायत के रामनाथ के आवास का निरीक्षण किया। हितग्राही द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने आवास की गुणवत्ता एवं निर्माण पर खुश जाहिर की। हितग्राही द्वारा निर्माण कार्य हेतु शासन से प्राप्त 1.20 लाख के अतिरिक्त स्वयं की राशि भी लगाई गई है जिससे आवास और भी बेहतर बन पाया है। अभिसरण के तहत हितग्राही को शौचालय, मनरेगा की राशि, नल जल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन एवं उज्ज्वला से गैस कनेक्शन प्राप्त है। राज्यपाल ने हितग्राही के साथ संवाद किया तथा परिवार के साथ फोटो भी क्लिक कराई। हितग्राही द्वारा राज्यपाल का साधुवाद किया गया और शासन के प्रति आभार प्रकट किया।
निरीक्षण के दौरान जिले के कलेक्टर एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर , जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी सहित समस्त अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।