April 17, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
वन्य प्राणियों के पेयजल व्यवस्था के लिए सासर में टैंकर से पानी भर रहा वन विभागयुवाओं एवं नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कियाकरीगुण्डम मे शांति व्यवस्था बहालपोषण रथ ग्रामीणों को पूरक पोषण आहार लेने जागरूक कर रहाहाथी के हमले में 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत का माहौलछत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत 80 हजार रूपए की राशि स्वीकृतजिला चिकित्सालय भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, टेमर-नवापारा कला मार्ग किया गया जामप्रदेश मे B.Ed से ज्यादा अब D.El.Ed ट्रेंड में,पिछले साल 6720 सीट के लिए लाखों में आवेदन; जानिए इस बार आवेदन की अहम तारीखेंखाद असली है या नकली किसान भाई इस तरह करें पहचानसच्चाई और ईमानदारी पत्रकारिता की आत्मा: दिलीप वासनीकर
नेशनल

राज्यपाल ने की रायपुर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

ट्रैफिक, पानी और नशे की समस्या के समाधान पर जोर

रायपुर  (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राज्यपाल रमेन डेका ने रेडक्रॉस हॉल, कलेक्ट्रेट में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जिले के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

राज्यपाल श्री डेका ने जिले की प्रमुख मुद्दों जैसे यातायात, पेयजल की स्थिति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति इत्यादि पर चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि जो समस्याएं आती है उनका  समाधान के लिए ठोस कदम सुझाएं और उसे क्रियान्वित भी किया जाए। श्री डेका ने कहा कि जनता से संवाद बनाये रखें, नियमित रूप से उनसे मिलें और उनकी समस्याओं को सुनें, ताकि जमीनी हकीकत का सही आकलन हो सके। जन संवाद से न केवल समाधान मिलते हैं, बल्कि जनता का विश्वास भी मजबूत होता है।

राज्यपाल ने यातायात के समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि आमजनों को यातायात के प्रति जागरूक करें और नई पीढ़ी को शिक्षित भी करें। उन्होंने सुझाव दिया कि बाएं मोड़ (लेफ्ट टर्न) को आसान बनाया जाए, रेल्वे फाटकों पर डिवाइडर लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाएं कम हों। राज्यपाल ने कहा कि स्टंट करने वाली तेज रफ्तार टू-व्हीलर गाड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों जैसे डंपर का स्कूल और कार्यालय आने जाने के समय में शहर के भीतर प्रवेश में सख्ती से रोक लगाएं। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव उपाय किया जाए ताकि इससे होने वाले नुकसानों को कम किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि जिले में ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम के कारणों का पता लगाया गया है और उन्हें ठीक करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए 50 लोगों की एक प्रहरी टीम का गठन किया गया है, जो यातायात को सुचारू करने कार्य करती है। एसपी ने आगे बताया कि कुछ चौक-चौराहों के तकनीकी समस्याओं को सुधारा जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि पेयजल समस्या और जल संरक्षण के प्रयास पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में जल संरक्षण के उपाय को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। साथ ही आम जनता को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए। जल शक्ति अभियान जैसे कार्याें में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। जिससे ऐसे अभियान जमीनी स्तर पर सफल होते हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि गत् वर्ष जल शक्ति अभियान चलाया गया था, जिसके तहत सूखे तालाबों का पुनर्जनन (रिजनरेशन) किया गया। इससे अगली बरसात में पानी का स्तर बेहतर होने की उम्मीद है। नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 211 अमृत सरोवर, 1056 सोक पिट, 63 चेक डैम और रिचार्ज पिट बनाए गए हैं। राज्यपाल श्री डेका ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कार्याें की जानकारी ली।  बरसात के बाद तालाब का मापन कर जल स्तर की स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने जिले के पेयजल की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर जिले में पेयजल में मिलनेे वाले खनिज की जानकारी ली। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग अधिकारी ने बताया कि यहां पानी में फ्लोराइड और आयरन की समस्या पाई गई है। राज्यपाल ने आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से विकसित प्रोटोटाइप का जिक्र करते हुए निर्देश दिया कि धरसीवां के एक गांव में पायलट प्रोजेक्ट की तरह फ्लोराइड और आयरन हटाने के लिए यह प्लांट लगाया जाए। उन्होंने क्रेडाई द्वारा रायपुर के शासकीय भवनों में बनाए गए जल संग्रहण रिचार्ज पिट की तारीफ की और कहा कि ऐसे छोटे प्रयासों से बड़ी सफलता मिल सकती है। उन्होंने वाटर रिसाईक्लिंग करने के उपायों पर भी जोर दिया।

राज्यापाल ने शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक नियमित रूप से कक्षाएं ले और पीटीएम का परीक्षण करें। साथ ही इससे प्राप्त सुझावों को लागू करें। बच्चों और युवाओं में नशे की समस्या पर राज्यपाल ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के अलावा अस्पताल, एम्स और साइकेट्रिस्ट की मदद से भी युवाओं को नशे की लत से निकालने की कोशिश की जानी चाहिए।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण पर जोर देते हुए राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में सभी ने भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि पेड़ों के सर्वाइवल पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने वन विभाग को रिप्लेसमेंट से बचने और इंडस्ट्रीज को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया। राज्यपाल ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें धान के अलावा अन्य फसलों के उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ही जैविक कृषि, किचन गार्डन को भी अपनाने का सुझाव दिया।

इस बैठक में राज्यपाल के सचिव सी. आर. प्रसन्ना, निगम आयुक्त विश्वदीप, राज्यपाल के उप सचिव  हीना अनिमेष नेताम , पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कला केंद्र की सराहना की

राज्यपाल रमेन डेका ने जिला प्रशासन रायपुर द्वारा शुरू किए गए कला केन्द्र की सराहना की। उन्होंने स्वागत के दौरान कला केन्द्र के विद्यार्थी 11 वर्षीय आरिव झा के वायलिन वादन को सुना और प्रभावित होकर प्रशंसा की।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close