राज्यपाल डेका ने माँ भद्रकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना, जिले की खुशहाली की कामना की’

बेमेतरा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका अपने दो दिवसीय बेमेतरा प्रवास के दौरान आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित बाजारपारा के माँ भद्रकाली मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। राज्यपाल डेका ने मंदिर प्रांगण में पहुँचते ही माँ भद्रकाली के दर्शन कर पूजा अर्पित की शिवजी पर जल चढ़ाया और प्रदेश व जिले की जनता के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
शिवजी पर जल चढ़ाया। उन्होंने मंदिर की व्यवस्था एवं स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है और इसका धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व अत्यंत विशेष है।’ राज्यपाल को मंदिर व्यवस्थापकों और पुजारियों ने माँ भद्रकाली का चित्र भेंट किया।’
’पूजा के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, इस अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, शिवम् तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
राज्यपाल के आगमन को लेकर मंदिर परिसर एवं आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी। राज्यपाल का यह दौरा जनभावनाओं से जुड़ाव और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
