राज्यपाल 1 और 2 को जिले के प्रवास पर

बालोद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार 01 अपै्रल एवं बुधवार 02 अपै्रल को बालोद जिले के प्रवास पर रहंेगे। इस दौरान वे मंगलवार 01 अपै्रल को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत जिला मुख्यालय के आस-पास के स्थानों का भ्रमण कर जिले में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा भी लेंगे। जारी किए गए प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार 01 अपै्रल को दोपहर 02.30 बजे सर्किट हाउस दुर्ग से सड़क मार्ग द्वारा कलेक्टोरेट बालोद के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल डेका दोपहर 03.30 बजे कलेक्टोरेट बालोद में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम ’एक पेड़ माँ के नाम’ अंतर्गत कलेक्टोरेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। इसके पश्चात् वे संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत राज्यपाल रमेन डेका शाम 05 बजे जिला मुख्यालय बालोद के आस-पास के स्थानों का भ्रमण कर जिले में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् राज्यपाल डेका शाम 06 बजे सर्किट हाउस बालोद में पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल डेका बुधवार 02 अपै्रल को सुबह 10.30 बजे सर्किट हाउस बालोद से सड़क मार्ग द्वारा जिला मुख्यालय मोहला के लिए प्रस्थान करेंगे।