देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बजट को सराहनीय और स्वागतयोग्य बताया |

श्री अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं मोदी सरकार के इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं, उन्होंने बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया, वित्त मंत्री ने देश के पूर्वी राज्यों को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के लिए विशेष योजनाओं का भी ऐलान किया | 2 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ युवाओं के लिए 5 स्कीम के साथ 1 करोड़ युवाओ को इंटरशिप की व्यवस्था,5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को होगा लाभ, रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए 3 स्कीम,आयकर के छूट स्लेब को बढ़ाकर मध्यम वर्ग और कर्मचारी वर्ग को बड़ी राहत,कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान,मुद्रा लोन योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गईं,MSME के लिए 100 करोड़ का लोन प्रावधान, किसानों और उनकी जमीनों को मिलेगा डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का फायदा, फार्मर एंड लैंड रजिस्ट्री के दायरे में आएंगे 6 करोड़ किसान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *