श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसर

गरियाबंद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के उद्देश्य से जिले में संचालित निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर गुणवत्तायुक्त निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से विकास के समान अवसर प्रदान करने हेतु अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना संचालित है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस योजनांतर्गत अनुबंधित निजी आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया जाएगा, जिसमें कक्षा 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन कराया जायेगा। इसका लाभ लेने के लिए इच्छुक पंजीकृत निर्माण श्रमिक 05 अगस्त 2025 तक ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबपोर्टल तथा श्रमेव जयते मोबाईल एप्प के माध्यम से या किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर, कार्यालय श्रम पदाधिकारी, गरियाबंद, श्रम संसाधन केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
