गांधी जयंती को कुष्ठ जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया
2 से 16 अक्टूबर तक चलाया जाएगा कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा

कांकेर। मुख्य चिकित्सा-स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गांधी जयंती पर कुष्ठ जागरूकता दिवस शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र ईमलीपारा कांकेर में मनाया गया। लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सोनी द्वारा कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा रैली निकालकर गांधी जी की कुष्ठ रोगियों के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए उनका कुष्ठमुक्त भारत के सपना को साकार करने का लक्ष्य भी रखा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिया ने बताया कि लक्ष्य के प्राप्ति के लिए कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण व कुष्ठ रोग के रामबाण दवाई एमडीटी के संबंध में प्रत्येक जन को जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही विद्यार्थियों में कुष्ठ के संबंध में ज्ञान बढ़ाने क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुमेन्टो प्रदाय किया गया। जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. अरख राम बघेल ने बताया कि जिले में 02 से 16 अक्टूबर तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के समस्त मिडिल स्कूल से हायर सेकण्ड्री स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में कुष्ठ रोग के संबंध में जन-जागरूकता हेतु जानकारी दी जाएगी। साथ ही लक्षण के आधार पर संभावित कुष्ठ रोगियों की सूची तैयार कर उन्हें नजदिकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से सत्यापन हेतु भेजा जायेगा, तदुपरांत जांच एवं उपचार पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती सुरीला जैन, समस्त स्टॉफ व प्रशिक्षणार्थियों उपस्थित रहे।