April 3, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ग्रा.पं ढेलवाडीह में हो खेलो इंडिया योजना की पहल, प्रत्येक व्यक्ति विकास/उत्थान हेतु उचित व अति आवयश्क – मुकेश सिंह उसरवर्षानियद नेल्लानार योजना : हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीरचिरायु योजना : तीन मासूमों को मिला नया जीवनआधी रात वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारितपीएम मोदी की थाईलैंड और श्रीलंका यात्रा पर रवाना, चार दिन बाद लौटेंगेबिहान कार्यक्रम से आया जीवन में बड़ा बदलावछत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने किया कलेक्टर का घेराव, प्राइवेट बिल्डर को 450 एकड़ जमीन बेचने का विरोध17 वर्षीय बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपित गिरफ्तारनियद नेल्लानार योजनार्न्तगत पुसकोंटा के ग्रामीणों को मिली बिजली और पानी की सौगातगांजा तस्करी में संलिप्त आरक्षक और ड्राइवर निलंबित, फिर हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से मिलेगी मुफ्त बिजली

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अतिरिक्त आय प्राप्त करने का भी अवसर

कोण्डागांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह योजना बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी। इस योजना के तहत स्थापित प्लांट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से संयोजित होगा, जिससे खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई होगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं के घर की बिजली शून्य होगा, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।

शासन द्वारा सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को शासन द्वारा 30 से 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्रति प्लांट दी जाएगी। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार 01 किलोवॉट के लिए लगभग 65 हजार रूपए की लागत पर शासन द्वारा 30 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी, 02 किलोवाट के लिए 01 लाख 30 हजार रूपए की लागत पर 60 हजार रूपए की सब्सिडी और 03 किलोवाट से अधिक की सोलर संयंत्र के लिए 01 लाख 95 हजार की लागत पर 78 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसमें हितग्राही का अंशदान 10 प्रतिशत रहेगा और शेष राशि के लिए बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के हितग्राही वेब पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ या पीएम सूर्य घर मोबाइल एप में पंजीयन करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित परिवारों को अपने बिजली बिलों में महत्वपूर्ण बचत का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने रूफटॉप सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। इससे भारत में सौर क्षमता का विस्तार होगा, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही इस योजना के तहत सौर ऊर्जा में परिवर्तन से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे भारत की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close