महिला सहित चार हत्यारे गिरफ्तार

बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़गन गांव में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोसी परिवार ने पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान खेमचंद बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी श्याम अंचल का परिवार खेमचंद के घर की ओर पत्थर और मिट्टी डालकर ऊंचा रास्ता बना रहा था। इस दौरान किसी ने वहां से पत्थर हटा दिया। इसी बात को लेकर श्याम अंचल नाराज हो गया और गली में गाली-गलौज करने लगा।
खेमचंद ने जब उसे ऐसा करने से टोका, तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद श्याम अंचल और उसके दोनों बेटे मुकेश अंचल और लक्षण अंचल ने मिलकर सब्बल, लाठी और पत्थर से हमला कर खेमचंद को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात में श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल भी शामिल रही।