केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, सौंपा 32 सड़कों के निर्माण-सम्बंधी पत्रक

लखनऊ। केराकत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय रजक महासंघ, भारत (धोबी समाज) दिनेश चौधरी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने स्वच्छता के जनक, महान संत पूज्यनीय बाबा गाडगे जी की प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की और उनका अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
भेंट के दौरान श्री चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग–233 के डोभी क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों प्रभावित किसानों को वर्षों से लंबित मुआवजा भुगतान के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए समुचित निस्तारण के लिए समस्त किसान भाइयों की ओर से आभार प्रकट किया।
साथ ही, उन्होंने केराकत नगर में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को एक बार फिर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र केराकत के विभिन्न इलाकों की 32 सड़कों के मरम्मत एवं नव-निर्माण से सम्बंधित पत्रक भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री चौधरी की मांगों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की कुशलक्षेम पूछी और प्रस्तुत सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहितकारी एवं लोककल्याणकारी कार्यों की भी सराहना की और क्षेत्र की जनता की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।