पूर्व समिति प्रबंधक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रताड़ना का लगाया आरोप, सरकार व प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग
राजनांदगांव। पूर्व समिति प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्राम खुर्सीटिकुल सोसाइटी के सामने अपने खेत के समीप बने गौठान में बबूल के पेड़ पर शव फंदे से लटका मिला था। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसकी जांच की जा रही है और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। भाजपा नेता द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया गया है. कांग्रेस की ओर से इस मामले में जांच कर दोषी भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग रखी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीटिकुल निवासी लक्ष्मण साहू 70 वर्ष ने सोसायटी के सामने बने गौठान में बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। मृतक वृद्ध बीती रात को घर से निकला था। सुबह आसपास के ग्रामीण जब उस रास्ते से गुजरे तो देखा कि कोई व्यक्ति गौठान में फांसी लगा लिया है। जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को हुई और मृतक को लक्ष्मण साहू के रूप में पहचान गया। वे पूर्व समिति प्रबंधक रहे हैं।करीब 11 पन्ने का सुसाइड नोट है और जेब से भी छोटी डायरी भी बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक छन्नी साहू मृतक किसान के परिजनों से मिलने खुर्सीटिकुल पहुंची। वहां परिजनों मुलाकात की। उन्हें आश्वासन दिया कि वे न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।
बीजेपी नेता का आ रहा नाम
मृतक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब से वह सहकारी समिति का अध्यक्ष बना तब से उसे भाजपा नेता द्वारा हर स्थानों पर लगातार प्रताड़ित करता था और उसे उस पद से हटाने का हर संभव प्रयास करता रहा, प्रताड़ना से तंग आकर अंतत: किसान ने आत्महत्या करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान ने लिखा है कि वह भी बीजेपी का कार्यकर्ता था। भाजपा नेता बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हुए पार्टी को नुकसान पहुंचने का हरसम्भव प्रयास किया। मृतक ने लिखा है कि सरकार व प्रशासन इस भाजपा नेता को सजा दिलाकर परिजनों को न्याय दिलाएं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024