पूर्व सीएम रमन सिंह बने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के पहले शीतकालीन सत्र में विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को निर्विरोध असेंबली स्पीकर बनाया गया है. बता दें कि भी 90 विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर पद के लिए रमन सिंह के नाम पर 5 प्रस्ताव पेश किए गए. सत्ता पक्ष की ओर से विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, भावना बोहरा, अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव पेश किए. विपक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणदास महंत ने रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष पर प्रस्ताव पेश किया. जिसके बाद रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए.