राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने सौजन्य मुलाकात की। श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अजीत जोगी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं का निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास और यहां की समस्याओं का निराकरण सभी के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर कोटा क्षेत्र के विधायक श्रीमती रेणु जोगी, लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, मारवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित जोगी, इकबाल रिजवी भी उपस्थित थे।