फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी मामला: कोरबा में सियासी घमासान
मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया
कोरबा: कोरबा और आसपास के इलाकों में फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी द्वारा की गई ठगी को लेकर सियासत गरमा गई है। महिलाओं के नाम पर बड़े पैमाने पर ऋण पास कराकर उन्हें ठगा गया, जिससे ठगी का शिकार महिलाओं पर बैंक किश्तें अदा करने का दबाव बढ़ रहा है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी हो रही है।
मंत्री लखनलाल का पलटवार
मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी उनके कार्यकाल में शुरू हुई थी। उन्होंने ट्वीट में कहा:
“ठगेश भूपेश बघेल जी, ये विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार है। आपके कार्यकाल में शुरू हुई फ्लोरा मैक्स कंपनी पर हमने ताला लगवाया है। मुख्य आरोपी समेत 12 लोग जेल में हैं। आप जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं, वह फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन की नहीं, बल्कि उत्कर्ष बैंक के वार्षिक समारोह की है।”
ट्वीट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भूपेश बघेल का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्लोरा मैक्स मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि ठगी करने वाली कंपनियों के उद्घाटन में भाजपा नेताओं का नाम जुड़ता है। उन्होंने ट्वीट किया:
“किसी भी ठगी करने वाली कंपनी से भाजपा का नाम जुड़ना आम हो गया है। करोड़ों की ठगी करने वाली फ्लोरा मैक्स कंपनी के उद्घाटन में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है।”
ट्वीट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
महिलाओं का धरना प्रदर्शन
फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी से परेशान महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी हैं। महिलाओं की मांग है कि उनके ऋण माफ किए जाएं और उन्हें न्याय मिले।
प्रशासन का दावा
प्रशासन ने दावा किया है इस मामले में 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया है और कंपनी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।
फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी ने महिलाओं का विश्वास जीतते हुए उनके नाम पर बैंकों से ऋण पास करवाए। बाद में यह ऋण कंपनी ने गबन कर लिए और महिलाओं पर बकाया किश्तों का दबाव आ गया।