छत्तीसगढ़

पांच साल में कोरबा विधानसभा की दर्द, 58 महीने में 8 माह भी सक्रिय नहीं रहे शहर विधायक, जनता त्रस्त मंत्री मस्त

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

 कोरबा – आप सब सोच रहे होंगे की यह क्या पढ़ रहे हैं, पर यही सच है कोरबा विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है,

आम जनता की छोटी छोटी जरूरत होती है , जैसे राशन कार्ड बनवाना , कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ मिले , रोड़, बिजली, पानी छोटी छोटी समस्याओं का निदान चाहती है आम जनता पर इस विधानसभा की जनता अपने विधायक से अपने आप को ठगा महसूस कर रही है

हर जनता पुरे पांच साल सिर्फ परेशानी ही झेलते आई है, आम जनता त्रस्त मंत्री मस्त,  चाहे राशन कार्ड बनवाने के लिए आफिस का चक्कर काटते काटते थककर बिचौलियों को पैसे देकर अपना काम कराने पड़े , बिना पैसे कोई काम नहीं हुआ ,,

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

नगर निगम के द्वारा नियमित करण के नाम पर आम जनता को तंग करना बहुत अधिक निगम का टैक्स पटानें का दबाव ,

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

बिजली के उटपटांग बिल आम जनता तक जाना और उस फर्जी बिल का भुगतान नहीं होने पर घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने का अपमान सहती आम जनमानस

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

शहर के खराब रोड़ के कारण दुर्घटना के शिकार होती आम जनता

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

कहीं भी डालें गई राखड से प्रदुषण से विभिन्न बिमारियों से जुझती जनता, पर पुरे पांच साल मंत्री जी को नहीं देखा क्यों की यह राखड परिवहन का ठेका मंत्री जी के परिवार व करीब लोगों का ही था।

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

बिना पैसे दिए कोई भी काम नहीं होना, मंत्री जी खुद राजस्व मंत्री है और उनके ही विभाग के काम में बिना पैसे कोई काम नहीं हुई और जितना भ्रष्टाचार इनके विभाग में देखने को मिला,,इस तकलीफ को दुर करने कभी भी मंत्री जी का सहयोग जनता को नहीं मिला, बालको की जनता कुसमुंडा की जनता अपनी जान हथेली पर रखकर चलने को मजबूर रही इन पांच साल, इन खराब सड़कों का जिम्मेदार कौन
कुसमुंडा सड़क का ठेका किसका, मंत्री जी के परिवार का

जनता त्रस्त मंत्री जी मस्त

पर ना मंत्री जी को इसकी चिंता कभी रही ना मंत्री जी के संगठन के किसी कार्यकर्ता कभी जनता के तकलीफ में कभी खड़े दिखाई नहीं दिये,, आज चुनाव सर पर है तो राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उनके सभी टीम जनता तक जा रही है ,
जो आम जनता को पट्टा 2019, 20 में मिलना था उस पट्टे का वितरण मंत्री जी के कारण ही नहीं हुआ और जो आज हो भी रहा है वो भी आधा अधुरा , जिससे वैध पट्टे के हकदार अपना मालिकाना हक पाने से वंचित हो रहे हैं सभी लोगों को पट्टा नहीं मिल पा रहा है। अगर 2019,2020 मे यह पट्टा वितरण हो गया होता तो बचे हुए आम जनता को भी आज तक पट्टा वितरण हो गया होता ,, पर मंत्री जी अपने राजनितिक फाइदे के लिए आम गरीब जनता मुर्ख बनाते हुए इन लोगों को इनके हक से वंचित रखे,, और पट्टे की राजनीति कर झुठी वाहवाही बटोर रहे हैं,, और जिन्हें पट्टा नहीं मिल रहा है उन्हें फार्म भरवाकर झुनझुना थमा रहे हैं तकी फिर दुबारा चुनाव के समय इन गरीब जनता का राजनितिक फायदे उठा सके,, आम जनता से जो शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं उस हिसाब से तो यह पट्टा तो सिर्फ चुनावी पट्टा है चार महीने में यह स्वयं ही रद्द हो जाएगा,,

 

अब सवाल है जनता का

जवाब देवें मंत्री जी,,
फिलहाल,,

बकरा मुर्गा खिलाने का दौर शुरू हो गया है,, साड़ी बांटे जा रहे हैं हर समाज के लोगों को पुछपरख होने लगा है,, समाज के लिए समाजिक भवन की घोषणा होने लगी है,,

पर जनता का सवाल है मंत्री जी पुरे पांच साल आप कहां थे, जनता के किस सुख दुःख पर खड़े दिखे,, तब तो आप शहर की जनता के सामने यह कहते रहे की शहर के कलेक्टर,

पुलिस अधीक्षक ,, मेरी नहीं सुनते यह कह कर सभी जनता को गुमराह करते रहे और हर जायज़ मांगों से अपना पल्ला झाड़ते रहे।

अब जब चुनाव फिर से सामने आकर खड़ी हो गई तो जनता की याद आपको आने लगी, अब आपकी जिले के अधिकारी सुनने लगे, अब सब घोषणा होने लगी,,

क्या है मंत्री जी, और आम जनता को आप और कितना मुर्ख बनाते रहेंगे ,,

जनता के सवालों का जवाब अब तो आप दो मंत्री जी ,, जनता जवाब चाहतीं हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button