अरूज आफ़ताब : ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला
अरूज आफताब ने स्टेज पर सभी का शुक्रिया करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है वह खुशी से बेहोश हो जाएंगी.

पाकिस्तानी गायिका उरूज आफ़ताब को ‘बेस्ट ग्लोबल परफॉमेंस’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है. इसके साथ ही वह ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं. उरूज आफ़ताब को ये अवार्ड अपने गाने मोहब्बत के लिए दिया गया है. यह उनके कैरियर का पहला ग्रैमी अवॉर्ड है. अरूज आफ़ताब ग्रैमी के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं. अरूज आफ़ताब को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.
अरूज आफताब इतिहास रचने के बाद बेहद खुश हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों से उन्हें मुबारकबाद मिल रही है.अरूज आफ़ताब ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के अवसर पर स्टेज से कहा, “मैंने यह रिकॉर्ड हर उस चीज़ के लिए बनाया है, जिसने मुझे तोड़ा और मुझे दोबारा इकठ्ठा किया. इसे सुनने और अपना बनाने के लिए आपका धन्यवाद.”