January 21, 2025 | 6:10:19

NEWS FLASH

Latest News
CG News छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा कियाबिना अनुमति के अधिकारी-कर्मचारी नहीं ले सकेंगे अवकाशनिर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही आचार संहिता हुई लागूरायगढ़ जिले में पोस्टेड नए अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर्स ने दी ज्वाइनिंगऐतिहासिक फैसला : 5 आरोपियों को मृत्युदंड, 1 को आजीवन कारावास, 4 साल बाद लेमरु ट्रिपल मर्डर केस में आया फैसला, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर और सीएसपी योगेश साहू की विवेचना बनी मिसालस्व सहायता समूह की महिलाओं ने बालको संयंत्र में लगाया फूड वैनरायगढ़ के पुरानी हटरी डबल मर्डर का खुलासा, यूपी से गिरफ्तार हुए आरोपीप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव, जांच में जुटा वन विभाग…काम में लापरवाही, पटवारी निलंबितसहकारी बैंक के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ने किया जिला पंचायत भवन संसाधन केंद्र का लोकार्पण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला पंचायत भवन संसाधन केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, अरसा और ठेठरी से तौला गया।

जिला पंचायत भवन का निर्माण
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला निरंतर विकास की राह पर है, जिसमें कलेक्ट्रेट सेटअप सहित विभिन्न विभागों के सेटअप का निर्माण शामिल है। इसी कड़ी में, लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बना जिला पंचायत भवन संसाधन केंद्र भी तैयार हो गया है। इस भवन में विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं, जो प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होंगे।

मंत्री का संबोधन
लोकार्पण के बाद मंत्री ओ पी चौधरी ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को कलेक्ट्रेट सेटअप के अलावा अन्य विभागों के सेटअप की भी आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले के विकास के लिए सभी को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करना चाहिए, ताकि जिले का सतत् विकास होता रहे। चौधरी ने यह भी कहा कि वह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को अपने जिले जैसा मानते हैं और इसके विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

नोडल अधिकारी का वक्तव्य
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने बताया कि इस नए भवन में जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित तमाम जिला ग्रामीण विकास योजनाओं का कार्य संचालित किया जाएगा। पहले लोगों को जिला पंचायत कार्यालय ढूंढने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब नई भवन में यह समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों और प्रदेश के वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन
लोकार्पण कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन और दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने मंत्री ओ पी चौधरी का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close