किसानों को डीबीटी के माध्यम से ही मिलेगी बागवानी मिशन की राशि : जिपं सीईओ
जिला पंचायत मंथन कक्ष में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
कोरिया । राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मंथन कक्ष संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति दृगपाल सिंह और केनापारा ग्राम पंचायत के उन्नत कृषक उपस्थित रहे। बैठक में सहायक संचालक उद्यान विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा जिला मिशन समिति के समक्ष राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत कोरिया जिले को वर्ष 2024-25 में प्राप्त भौतिक लक्ष्यों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्रत्येक हितग्राहियों को सीधे डी बी टी के माध्यम से ही भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि शेड नेट सहित प्रत्येक विशेष महत्व के अनुदान हेतु वास्तविक हितग्राहियों को चयनित किया जाए। जिला कृषि समिति के सभापति दृगपाल सिंह ने बताया कि फल उत्पादक किसानों को बिक्री के लिए उचित माध्यम उपलब्ध कराया जाए इस पर जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक फल उत्पादक किसानों को फल,सब्जी बेचने के लिए उचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना रखें ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सर्वाधिक मूल्य प्राप्त हो सके। इस बैठक में फल क्षेत्र विस्तार, सब्जी क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती जैसे शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, मधुमक्खी पालन एवं प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लक्ष्यों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। समिति में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट जैसे पैक हाउस, कोल्ड रूम स्टेगिंग और मेला प्रदर्शनी के प्रत्येक हितग्राही का चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और प्रत्येक हितग्राहियों का चयन जिला पंचायत सीईओ के अनुमोदन पश्चात किया जाएगा। इस बैठक में जिला समिति के सदस्यों के अलावा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024