ई-मुलाकात पोर्टल में ऑनलाईन रजिस्टर्ड कर बंदीयों से मुलाकात कर सकते है परिजन

नारायणपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सहायक जेल अधीक्षक उप जेल नारायणपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार उप जेल नारायणपुर में परिरुद्ध बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों के लिये ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ई-मुलाकात रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन किया जा सकता है। बंदी परिजन ई-मुलाकात पोर्टल वेबसाईट के इस लिंक पर जाकर नाम, पिता का नाम, पूरा पता. लिंग, उम्र, संबंध, पहचान पत्र, पहचान पत्र का नम्बर एवं ई-मेल की जानकारी भरकर ऑनलाईन रजिस्टर्ड करने के उपरांत बंदी से मुलाकात करने हेतु निर्धारित तिथि को उप जेल नारायणपुर में आ सकते हैं।