February 23, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकातनारायणपुर की शानदार उपलब्धि, नीति आयोग ने दिया 10 करोड़ का पुरस्कारसक्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावबागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यासछत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाके की पंचायतों में वोटिंग के लिए उमड़े मतदातामहामुकाबले से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच ने जताया तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पर भरोसा, कही ये बातभिलाई के 7 लोग एमपी में हादसे का शिकार, नर्स की मौतचैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत की मजबूत स्थिति, पाकिस्तान दबाव मेंबिजली कटौती, 4 इलाकों में पड़ेगा असरप्रसिद्ध गायक बाबा हंसराज रघुवंशी को सुनने उमड़ा जनसैलाब, भोलेबाबा के भजनों से झूम उठे भक्त
नेशनल

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर हुआ करोड़ों का फर्जीवाड़ा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सीबीआई ने 350 करोड़ रुपये से अधिक के क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन पर उच्च रिटर्न का वादा करने वाली डिजिटल करेंसी पोंजी स्कीम से संबंधित मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान 34 लाख रुपये की नकदी, क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में 38, 414 अमेरिकी डॉलर की डिजिटल वर्चुअल संपत्ति सहित कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य एवं  उपकरण बरामद किए गए।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के साथ पठित धारा 120 बी एवं  सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 डी के तहत दिल्ली, हजारीबाग, बठिंडा, रतलाम, वलसाड, पुदुक्कोट्टई, चित्तौड़गढ़ शहरों में स्थित सात आरोपी व्यक्तियों (जो अलग-अलग संगठित साइबर अपराध मॉड्यूल संचालित कर रहे हैं) के खिलाफ मामला दर्ज किया हैl

निवेशकों को दी गई झूठी व भ्रामक जानकारी। 

यह आरोप है कि आपराधिक षडयंत्र में काम  करने वाले आरोपी व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी निवेश आधारित  उच्च रिटर्न का वादा करते हुए विभिन्न पोंजी व धोखाधड़ी वाली योजनाएं सक्रिय रूप से चला रहे हैं। उन पर इन अनियमित जमा योजनाओं में निवेशकों को लुभाने के लिए झूठी व  भ्रामक जानकारी को बढ़ावा देने, वादा करने व प्रसारित करने का भी आरोप है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जैसे नियामक प्राधिकरणों से अपेक्षित अनुमोदन के बिना संचालित होते हैं।

इन जगहों पर हुई सीबीआई की छापेमारी। 

जांच के सन्दर्भ  में सीबीआई ने दिल्ली, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु एवं  राजस्थान सहित  सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के परिणामस्वरूप 34.2 लाख रुपये की नकदी के साथ ही सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट,तीन हार्ड डिस्क, 10 पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड एवं  कई आपत्तिजनक दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य भी बरामद हुए।

बैंक खातों के लेन-देन से पता चला फर्जीवाड़ा। 

इस क्रम में आगे आरोपी व्यक्तियों के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में कुल 38,414 अमेरिकी डॉलर (लगभग) की डिजिटल वर्चुअल संपत्ति जब्त की गई, जिसे जांच के लिए डिजिटल रूप से सुरक्षित कर लिया गया। इन पोंजी स्कीमों को कई सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा था। बैंक खातों  के लेन-देन एवं क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के विश्लेषण से पता चला कि इन स्कीमों से प्राप्त अवैध धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया जा रहा था ताकि उसके स्रोत को छिपाया जा सके।

350 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। 

जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास कई बैंक खाते एवं  क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे CoinDCX, WazirX, Zebpay तथा  BitBns के साथ वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) वॉलेट हैं। दो साल की अवधि में इन खातों एवं वॉलेट्स में 350 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। पीड़ितों को कथित तौर पर ऑनलाइन लोन, ऑनलाइन लकी ऑर्डर, यूपीआई धोखाधड़ी व इंटरनेट बैंकिंग घोटाले जैसे विभिन्न बहाने बनाकर ठगा गया। इस मामले में जांच जारी है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close