CG के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनें खराब, वोटर्स परेशान हुए
रायपुर –छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 विधानसभा सीटों में मंगलवार से मतदान जारी है।
मतदान के लिए वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं।
इन मतदान केंद्रों में आई ईवीएम मशीन में खराबी
भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में ईवीएम खराब हुआ है।
मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में ईवीएम में खराबी आई है।
कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में ईवीएम में खराबी आई है, जिसकी वजह से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।
कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराबी आई. इसके चलते 1 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ।
बोड़ला के बूथ क्रमांक 68 में भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी हो रही।
राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन बंद, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024