लखमा से पूछताछ करने जेल पहुंचे EOW के अधिकारी…

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार सुबह DSP और इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां वे घोटाले के पैसों के नक्सल कनेक्शन समेत 12 अहम सवालों पर जवाब मांगेंगे।
EOW की टीम को 19 और 20 मार्च को पूछताछ की अनुमति मिली है। जांच एजेंसी ने ईडी की विशेष कोर्ट से इजाजत लेकर यह कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, जांच में आबकारी घोटाले के पैसों का कुछ हिस्सा नक्सलियों तक पहुंचने की जानकारी सामने आई। अब EOW लखमा से सीधे पूछताछ कर इस कनेक्शन की पुष्टि करने की कोशिश करेगी।
कवासी लखमा को 15 जनवरी को ED ने गिरफ्तार किया था। दो बार पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड पर रखकर पूछताछ की। 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और फिर 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ाई गई। फिलहाल वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।
आबकारी घोटाले में अब तक कई बड़े अधिकारी और कारोबारी जांच के घेरे में आ चुके हैं। अब EOW की पूछताछ के बाद इस मामले में और नए खुलासे होने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लखमा के जवाबों से जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।