दुर्ग पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 70 लाख के 303 मोबाइल बरामद, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

दुर्ग(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ । जिले की पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गुम हुए 303 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। ये मोबाइल फोन दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर से बरामद किए गए हैं।
वर्ष 2024-2025 में गुम हुए मोबाइलों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम ने अथक मेहनत और लगन से काम करते हुए इन मोबाइलों को बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस विशेष टीम के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।

सम्मानित किए गए पुलिस कर्मचारियों में आरक्षक मोहम्मद फारूख खान, आरक्षक वसीम खान, आरक्षक नारायण ठाकुर, आरक्षक जीत यादव, आरक्षक विश्वजीत सिंह, आरक्षक भागवत प्रसाद और आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा शामिल हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया।