सहकारी समिति कर्मचारी संघ बेमेतरा के कर्मचारियों ने किया हड़ताल समाप्त

बेमेतरा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ बेमेतरा के आह्वाहन पर धान कमी वाले 03 प्रबंधकों / ऑपरेटरों को निलंबन से बहाली करने की मांग पर सोसाइटी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे।
इस संबंध में कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, जिला खाद्य अधिकारी, बेमेतरा, उप आयुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, जिला बेमेतरा एवं सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहित साहू एवं अन्य पदाधिकारीगणों के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्तालाप हुआ, जिसमें सहकारी समिति कर्मचारी संघ के द्वारा आश्वस्त किया है कि जिले में धान का उठाव पश्चात शून्य प्रतिशत शार्टेज में लेखा मिलान करावेंगे, संघ के पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में कलेक्टर के समक्ष शून्य शार्टेज किये जाने के लिए सहमति दी गई है। संघ के कमीटमेंट को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के द्वारा निलंबित कर्मचारियों को बहाल करने हेतु निर्देश किया गया है। इस प्रकार सहकारी समिति कर्मचारी संघ बेमेतरा के कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त हो गया है। सभी अपने समितियों में सूचारू से कार्य पर उपस्थित हो गये है।