April 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री साय ने 105.43 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कियाभाजपा की सांगठनिक बैठक संपन्न, स्थापना दिवस और संविधान दिवस की तैयारियों पर चर्चाअसम एनडीए की बड़ी जीत, कांग्रेस का हुआ बुरा हालसंत रविदास चर्मशिल्प योजना, सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ानवृक्षारोपण को बढ़ावा देने ऑक्सीजन पार्क बनाकर करें विकसित : राज्यपाल रमन डेकावाटरशेड यात्रा का शुभारंभ, जल संरक्षण के प्रति जागरूक हुए ग्रामीणछत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारीजिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर प्रदेश में सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाला बैंकउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा अमर शहीद स्व. सुबरनाथ यादव की प्रतिमा का किया अनावरणकेंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के कोरबा दौरे पर
छत्तीसगढ़

सियान जतन कार्यक्रम से वृद्धजनों को मिल रहा लाभ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सप्ताह के प्रति गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार एवं औषधि वितरण

रायपुर। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना “सियान जतन क्लीनिक” के तहत आयुष विभाग द्वारा वृद्धजनों (60 वर्ष) का सप्ताह के प्रति गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार औषधि वितरण किया जा रहा है। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा की आवश्यकता वाले वृद्धजन को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। वृद्धजनों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। और इसके अच्छे परिणाम भी लोगों को प्राप्त हो रहें हैं। यह योजना राज्य के समस्त 1174 आयुष संस्थाओं में संचालित है। इस तहत अद्यावधि 12.85 लाख से अधिक वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं।

योजना के यह पहल समाज में वृद्धजनों की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए, उनको बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा “सियान जतन क्लीनिक” के माध्यम से वृद्धजनों को बेहतर आयुष सेवायें मिल रही हैं। वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रारंभ किये गये “सियान जतन क्लीनिक” को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close