सोते वक़्त बुजुर्ग कारोबारी की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

03.06.22| राजधानी में एक कारोबारी पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है सोते समय कारोबारी की हत्या कर दी गई। रायपुर से लगे अभनपुर में बुजुर्ग कारोबारी की हत्या से अब फिर पुलिस पर बड़े सवाल उठ रहे है। एक महीने में ये दूसरी बार है जब किसी कारोबारी पर हमले की खबर सामने आई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक कारोबारी रामचंद्र तारक अभनपुर के राधाकृष्ण मंदिर गली स्थित घर में रहता था। अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाए है। अब तक अज्ञात हत्यारे फरार है । पुलिस के साथ FSL और साइबर समेत डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद है ।