July 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
अवैध खनिज परिवहन पर 2 हाईवा वाहन ज़प्तकलेक्टर व्यास ने कांवर यात्रा की तैयारी का किया अवलोकनशासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 5 बालको नगर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजनकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भोजन ठेका खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से एक्सटेंशन। GST महीनों से जमा नहीं, घटिया भोजन परोसा जा रहा, बिलिंग में हेराफेरी — पढ़िए घोटाले की पूरी रिपोर्ट…बंदर की करेंट के चपेट में आने से हुई मौत, वन विभाग एवं नोवा नेचर की टीम ने किया विधि विधान से अंतिम संस्कार।CM साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरणतेलीबांधा के जिम में लगी आगक्रिप्टोकरेंसी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 63 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तारछत्तीसगढ़ में शराब बिक्री से 2300 करोड़ का राजस्व, लेकिन नई दुकानों का बढ़ा विरोधछुरा की ‘गोल्डन गर्ल’ ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस..
छत्तीसगढ़

सफलता के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करना आवश्यक: टंक राम वर्मा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बलौदाबाजार में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए राजस्व मंत्री

 

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सोमवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव के जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं क़ो तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर अभिनन्दन किया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को  पाठ्यपुस्तक, गणवेश, बस्ता, टाई-बेल्ट, कम्पास बॉक्स का वितरण भी किया गया। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

राजस्व मंत्री वर्मा ने सभी नवप्रवेशी बच्चों क़ो शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह हमेशा बना रहे। विद्यार्थी सफल होने के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करें, निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिले में 10वीं और 12वीं का उत्कृष्ट परिणाम रहा, जिसमें 5 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि भले ही माता पिता बच्चों का पालन पोषण व जरूरतों क़ो पूरा करते हैं लेकिन सही दिशा, दशा और व्यक्तित्व का निर्माण स्कूल में ही होता है। भविष्य संवारने के लिए विद्यार्थियों को मेहनत करना जरुरी है।

जांजगीर-चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि जीवन में सफल होने व मंजिल प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। ईमानदारी से मेहनत करें और भविष्य उज्ज्वल बनाएं। वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर चल रहा है जिसके दुष्प्रभाव से बचना है। केवल पढ़ाई के लिए इसका उपयोग करें। कार्यक्रम क़ो नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 16 जून से जिले के सभी शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। जिले के 1806 स्कूलों में लगभग 24755 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। आरटीई के तहत 2134 सीट के विरुद्ध 1687 बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हुआ है। पिछले वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा क़ा परिणाम अभूतपूर्व रहा। युक्तियुक्तकरण से 7 शिक्षकविहीन एवं 82 एकल शिक्षकीय शालाओं में शिक्षकों का पदांकन किया गया है।

कार्यक्रम में गत वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 5 छात्र-छात्राओं क़ो अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा 12वीं में हिमेन्द्र कुमार यादव एवं लूभी साहू, कक्षा 10वीं में दिव्यांश देवांगन, कंचनबाला गेंन्ड्रे एवं साक्षी अग्रवाल शामिल हैं। इसके साथ ही सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 50 छात्राओं क़ो सायकिल वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close