दुर्ग में ED-CBI की बड़ी कार्रवाई, IPS पल्लव और सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा

दुर्ग (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई की संयुक्त टीम ने दुर्ग में सहेली ज्वेलर्स और आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। यह छापा शराब घोटाले और महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शहर के प्रतिष्ठित सहेली ज्वेलर्स के संचालक से अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है और संदिग्ध दस्तावेजों की जांच में जुटी है। वहीं, भिलाई स्थित आईपीएस अभिषेक पल्लव के आवास पर महादेव ऐप मामले में तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद की गई है, जिसे इस मामले में बड़ी कड़ी माना जा रहा है। इससे पहले भी महादेव ऐप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग और बिना जीएसटी सोने की खरीद पर ईडी और आयकर विभाग कई बार कार्रवाई कर चुके हैं।
दुर्ग में इस संयुक्त छापेमारी से आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
