दुर्ग जिले में अब तक 160.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग । जिले में 01 जून से 15 जुलाई तक 160.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 286.2 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 93.4 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 110.0 मिमी, तहसील धमधा में 126.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 150.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 197.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 15 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 2.6 मिमी, तहसील पाटन में 3.2 मिमी, तहसील बोरी में 13.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 9.2 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024